कलेक्टर ने ग्राम सिरसोदा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत् किया पौधरोपण

भिण्ड 17 जुलाई 2025/कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव एवं एसडीएम गोहद श्री पराग जैन ने नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर भिण्ड जिले की गोहद तहसील के ग्राम सिरसोदा में नाबार्ड डीडीएम श्री आशीष जे श्रीवास्तव द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत् आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम अंतर्गत पौधरोपण किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा वहां उपस्थित कृषकों एवं ग्रामीणों से संवाद किया गया, जिसके दौरान नाबार्ड डीडीएम द्वारा भी भिण्ड जिले में क्रियान्वित नाबार्ड की विभिन्न विकास परियोजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को पौधे भी वितरित किए गए एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, उन्नत कृषि प्रणाली को बढ़ाने पर जोर देते हुए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री यशी चौहान द्वारा प्राकृतिक खेती के संबंध में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के फार्म भी इच्छुक कृषकों से भरवाए गए। कार्यक्रम में कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री यशी चौहान, जिला सहकारी बैंक के अधिकारी, सिरसोदा पैक्स प्रबंधक एवं सेल्स अधिकारी, श्री रामगोपाल गुर्जर ( जिला जैविक प्रमुख ), अराइज फाउंडेशन संस्था से श्री प्रमेन्द्र राजावत, श्री रामकुमार शर्मा, श्री आकाश दांतरे, श्री नरेन्द्र परिहार एवं बड़ी संख्या में कृषक, ग्रामीण आदि उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share