व्यापारियों ने मुख्य बाजारों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था किये जाने की मांग

इटावा- पुलिस लाइन नवीन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की गोष्टी एस पी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए शहर के प्रमुख बाजारों में महिलाओं पुरुष बच्चों की तादाद बढ़ने लगी है तथा उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए ।जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने कहा शहर के मुख्य बाजार राजा गंज बजाजा लाइन तहसील चौराहा नगर पालिका चौराहा की नालियों की साफ़ सफाई कराई जाए जिससे बरसात का पानी न रोक पाए । युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा ने कहा बस स्टैंड पुलिया नेविले रोड पर नाले की दीवार टूटी पड़ी है जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है शीघ्र मरम्मत कराए जायें । महिला जिला अध्यक्ष अर्चना कुशवाहा ने कहा विजयनगर चौराहा पचावली रोड फ्रेंड्स कॉलोनी के प्रमुख बाजारों में बरसात का गंदा पानी लगभग 2 से 3 फीट तक सड़क पर भर जाता है इसकी निकासी की व्यवस्था की जाए।इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लल्लू वारसी,उपाध्यक्ष प्रवीण दुबे, संतोष वर्मा,मोहम्मद मुस्तक़ीम राईन, नगर प्रभारी संजय वर्मा,महिला संरक्षक सुशीला राजावत, जिला संरक्षक प्रती दुबे , महिला उपाध्यक्ष प्रीती दुबे, महिला नगर अध्यक्ष राबिया सुल्तान,ज़ैनुल आब्दीन, यामीन चौधरी रिंकू, मोहम्मद उवैस, प्रिंस राठौर,अभिषेक जैन, राहुल अवस्थी, मोहम्मद आसिफ सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share