ग्वालियर 16 जुलाई 2025/ संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण शाला (आईटीआई) में भी विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आईटीआई द्वारा तैयार वर्क फोर्स की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला गया। ज्ञात हो मौजूदा साल के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर प्रदेश में “एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) और डिजिटल कौशल से युवा सशक्तिकरण” थीम रखी गई है।
यहाँ गोला का मंदिर मुरैना रोड पर स्थित संभागीय आईटीआई में बीते रोज विश्व युवा कौशल दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री एम के आर्य ने तकनीकी शिक्षा विभाग के संचालक का संदेश विद्यार्थियों को सुनाया। साथ ही कहा कि आईटीआई में तैयार ट्रेडमेन देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर में रीढ़ की हड्डी की तरह काम करते हैं। आईटीआई के सभी ट्रेड महत्वपूर्ण हैं। यहाँ पर तैयार बिना वर्क फोर्स के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कार्य करना असंभव है।
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी श्री एस के कॉल एवं प्रशिक्षण अधीक्षक श्री आर के शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन प्रशिक्षण अधिकारी श्री विजय ने किया। कार्यक्रम में कौशल उन्नयन पर निबंध एवं गीत प्रतियोगिता भी हुई। साथ ही नशा मुक्ति की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री आर्य ने दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर पौधे भी रोपे गए।