भिंड/ भिंड दतिया की लोकप्रिय सांसद संध्या राय मंगलवार को नगर में विराजमान मेडिटेशन गुरु उपाध्याय बिहसंत सागर जी महाराज मुनि विश्वसाम्य सागर जी महाराज के दर्शन करने की बद्री प्रसाद की बगिया पहुंची वहां पर मुनिराज को श्रीफल चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर भिंड दतिया की संसद संध्या राय जी ने कहा कि भिंड नगर का बड़ा ही सौभाग्य है कि आए दिन संतों का आवागमन बना रहता है और चातुर्मास के दौरान सभी को धर्म ज्ञान की बातें मिल जाती हैं मुनिराज के सानिध्य में नगर में भव्य पंचकल्याणक एवं बरासो जैसे क्षेत्र का जीणोद्धार कर महातीर्थ बनाया ऐसे संतो के चरणों में बारंबार नमन करती हूं।
सांसद ने कहा की जैन समाज की विगत कई वर्षों से सोनागिर सिद्ध क्षेत्र मैं लिंक एक्सप्रेस का स्टॉपेज की मांग थी उसे भी पूर्ण किया पार्षद मनोज जैन द्वारा भिंड से भोपाल एवं दिल्ली ट्रेन की मांग की जा रही है शीघ्र ही देश और प्रदेश की राजधानी के लिए ट्रेन चलेगी इसके लिए भी आश्वस्त करती हूं अमृत योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य प्रगति पर है इटावा ग्वालियर नेशनल हाईवे का भी निर्माण कार्य बहुत जल्दी प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर सांसद जी का कमेटी द्वारा स्वागत सम्मान किया गया वहां पर जगदीश जैन संजीव जैन बल्लू पार्षद मनोज जैन मुकेश जैन हॉस्पिटल विशाल जैन छोटू जैन राजेंद्र जैन चक्रेश जैन कमलेश जैन सुनील जैन नरेश जैन नितेश जैन गीता जैन बबिता जैन चांदनी जैन रेखा जैन आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित
सांसद संध्या राय ने विहसन्त सागर महाराज से लिया आशीर्वाद
