कपड़ें व्यापारी के घर लगी आग लाखों का माल जलकर हुआ राख

इटावा-शहर के मुहल्ला कर्म गंज पुराने गुरुद्वारा के पास संजय कुमार तिवारी के घर में भीषण आग लगी। दो फायरकर्मी समेत चार लोग आग बुझाने झुलसे गये लाखों रूपये माल जलकर राख हुआ । व्यापारी संजय तिवारी की पहले रामगंज चौराहे के पास थी रेडीमेड कपड़े की दुकान बंद होने के बाद दुकान का सामान घर पर ही रखा था दमकल विभाग और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच,कर पाया आग पर काबू, मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित,एवं रेडीमेड ऐसोसिएशन के अध्यक्ष देव गुप्ता, स्थानीय सभासद अभिषेक त्रिपाठी मिक्की भी आग बुझाने में जले

Please follow and like us:
Pin Share