नवजीवन सहायतार्थ संगठन के सक्रिय सदस्य समर जैन ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में कुपोषित बच्चों के लिए ज़िला अस्पताल में पोशण पुनर्वास पर बिस्किट, दलिया औऱ एक झूला वितरण किया इस क्रम में नितेश जैन बताया कि हम लोग लगातार 10 वर्षो से पुनर्वास केंद्र से जुड़े हुए है इस पुनीत कार्य में अस्पताल प्रबंधक डॉ सकेत चौरसिया, नीतेश जैन, नम्रता नीलेश जैन, अजीत जैन, पिंकू शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।
समर जैन ने जिला चिकित्सालय मै कुपोषित बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन
