दतिया – मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विद्यार्थियों के ज्ञान अर्जन की दृष्टि से शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संपन्न कराये गये कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृत के रिटायर्ड प्राध्यापक एवं जाने-माने शिक्षाविद् डॉ आर पी गुप्ता रहे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ आर पी नीखरा सेवानिवृत्त प्राध्यापक एवं शहर के समाजसेवी पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री राधाबल्लभ मिश्रा पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री रशीद खान राजनीति शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ जयश्री त्रिवेदी उपस्थिति रही कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी आर राहुल ने की मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉ आर पी गुप्ता ने कहा गुरु पूर्णिमा उन सभी आध्यात्मिक और अकादमिक गुरुजनों को समर्पित परंपरा है जिन्होंने कर्म योग पर आधारित व्यक्तित्व विकास को प्रबुद्ध करने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया है गुरु शिष्य परंपरा हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है गुरु की गुरुता प्रथम आचरण है तभी शिष्य अपने कर्तव्य का पालन करेंगे डॉ आर पी नीखरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस गुरु पूर्णिमा पर्व पर अपने जीवन पर विचार करें और जीवन द्वारा दी गई बुद्धि का सम्मान करें यह कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है प्राचार्य डॉ डी आर राहुल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा कि हमारे धर्म ग्रंथो में कहा गया है कि गुरु का वास्तविक अर्थ है अपने शिष्य के अज्ञान को हरा कर ज्ञान की ओर ले जाने वाले को गुरु कहते हैं उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गुरु शिष्य की परंपराओं को स्मरण करने के लिए गुरु पूर्णिमा का महापर्व मनाया जाता है गुरु पूर्णिमा का अर्थ है ज्ञान के स्रोत का सम्मान करना और उसका उत्सव मनाना कार्यक्रम को वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जयश्री त्रिवेदी ने भी संबोधित किया उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश दिया कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आरपी गुप्ता का साल और श्रीफल के साथ सम्मान किया साथ में डॉ आर पी नीखरा को प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री राधाबल्लभ मिश्रा को प्रोफेसर सुधीर कुमार पांडे ने पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री रशीद खान को प्रोफेसर अभय राहुल ने साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया साहित्य जगत को लंबे समय तक दिशा प्रदान करने वाले वयोवृद्ध हिन्दी साहित्य के रिटायर्ड प्रोफेसर एवं शिक्षाविद डॉ के वी एल पांडे को प्राचार्य द्वारा उनके निवास पर जाकर साल और श्रीफल के साथ सम्मानित कर भेंट की कार्यक्रम के अंत में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम (माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश ) का सीधा प्रसारण डिजिटल माध्यम से छात्र-छात्राओं को दिखाया गया कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार प्रदर्शन प्रो. एस.के. पांडे द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविन्द यादव ने किया इस अवसर पर भौतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र कौशिक , प्रो. संजय श्रीवास्तव, प्रो. अभय राहुल, प्रो. लाखन सिंह शाक्य, प्रो. दुष्यंत यादव क्रीड़ाधिकारी डॉ मुकेश गुर्जर, डॉ चन्द्रजीत यादव, आशीष राहुल, डॉ अंजना, राजा गौतम, महाविद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ कार्यालयीन कर्मचारीगण छात्र/ छात्राये उपस्थित रही
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में हर्ष उल्लास से मनाया गया गुरु पूर्णिमा दिवस
