इटावा-सरकार की आर्थिक एवं श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के जिले के सभी बैंकों के कर्मचारियों ने पंजाब एवं सिंध बैंक के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन के जिला मंत्री कामरेड महेश सिंह भदोरिया ने बताया की 10 ट्रेड यूनियंस के साथ ही आज हमारे सभी मेंबर हड़ताल पर रहेंगे। इसमें कर्मचारी वर्ग शामिल रहेगा। मुख्य मांगों में निजीकरण का विरोध आउटसोर्सिंग का विरोध पर्याप्त भारतीयों की मांग ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग एवं भारतीय जीवन बीमा निगम में विनिवेश आदि मुद्दे हैं। यूनाइटेड फोरम के जिला समन्वयक राजीव सिंह ने बताया की सरकार की पॉलिसी राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं सरकारी बीमा कंपनियों का को निजीकरण की आग में झोंकने की है। जिससे देश में पूंजीवाद को बढ़ावा मिलेगा एवं कुछ खास बड़े घरानो को लाभ दिया जाएगा। आज बैंकों में विभिन्न प्रकार के शुल्कों के नाम पर ग्राहकों का शोषण किया जा रहा है। हमारी इस हड़ताल में इस मांग को भी उठाया जा रहा है। जिससे आम ग्राहक कम खर्चे में अपना खाता चला सके। धरना प्रदर्शन के उपरांत सभी कर्मचारियों ने पंजाब सिंध बैंक हर्ष नगर की शाखा से बलराम सिंह चौराहे तक पैदल शांति मार्च कर जनता को अपनी मांगों से अवगत कराया।
इस अवसर पर विभिन्न बैंकों के कर्मचारी पदाधिकारी शृषांक शर्मा जयदीप सिंह प्रियंक विनोद कुमार राहुल अवनीश दिनेश राजा पांडे एकता ज्योति रोहित सत्यवान रजनीश मयंक गोविंद नेहा बबीता नरेंद्र विशाल आदि कर्मचारी गण मौजूद र
पंजाब सिंध बैक कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
