इटावा-शहर के जाने माने लवली व्यूटी पार्लर का दूसरी ब्रांच रेडियंट पर्ल मॉल पर खोला गया। चीप गेस्ट नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता ने फीटा काटकर शुभारंभ किया गया। पार्लर संचालन ने नगरपालिका अध्यक्ष फूलों का गुलदस्ते देकर सम्मानित किया अध्यक्ष ने कहा लवली व्यूटी पार्लर महिलाएं एक बार जरूर आये और सेवा का मौका दे । संचालन लवली जैन ने बताया कि हमारे पार्लर पर फैशियल थेड़िग फोरहैड अपर लिप्स हेयरकट आदि व मेंहदी लगाई जाती है महिलाओं की ज्यादा डिमांड लोट्स फेशियल थेडिंग आ रही है चेहरे पर धाग घब्बे का भी इलाज किया जाता है फ्रूट क्लीन अप ब्लीच हैंड वैक्स व्हाइटनिंग फेसिअल आदि किये जाते
लवली व्यूटी पार्लर की दूसरी ब्रांच का नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने फीटा काटकर किया शुभारंभ
