चुनाव आयोग पूरी तरह से पथभ्रष्ट हो चुका – मोहम्मद राशिद

इटावा- चुनाव आयोग जिस तरह से सरकार के इशारों पर कार्य कर रहा है वह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा ख़तरा बनता जा रहा है। हाल ही में महाराष्ट्र चुनाव में जिस तरह से कुछ दिनों में लाखों नए वोट बना बनाकर वोटों में धांधली कर चुनाव जीता गया वह किसी से छुपा नहीं है। यह बयान जारी करते हुए कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार ने नोट बंदी करके देश की ग़रीब जनता के बचा कर रखे हुए धन पर डाका डाला था। उसी तरह से अब मोदी सरकार वोट बंदी करके देश के दलितों, पिछड़ों, शोषितों और गरीबों से लोकतंत्र में उनसे मत देने का अधिकार छीन लेना चाहती है। उन्होंने बिहार चुनाव से कुछ दिन पूर्व नई वोटर लिस्ट का सत्यापन और इतने कम समय में नए वोट बनाए जाने बनाए जाने को लेकर सवाल करते हुए कहा कि आखिर ऐसा कौन सा कारण है कि चुनाव के कुछ दिन पूर्व ही चुनाव आयोग नई वोटर लिस्ट बनाने है बैठ जाता है। बिहार की लगभग 8 करोड़ जनता की 25 दिनों में वोटर लिस्ट तैयार होना क्या संभव है? चुनाव आयोग पूरी तरह से पथभ्रष्ट हो चुका है।वर्तमान सरकार चाहे जितना भी अपना तानाशाही रवैया अपना ले; किंतु अब हमारे लोकप्रिय नेता जननायक राहुल गांधी भाजपा सरकार के इस तरह के अलोकतांत्रिक मनसूबों को पूरा नहीं होने देंगे।उन्होंने कहा कि देश का शिक्षित बेरोज़गार, बदहाल कर्मचारी, वेवस किसान मज़दूर और परेशान नौजवान हर वर्ग का व्यक्ति हमारे नेता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है ।क्योंकि वह सरकार की दमनकारी नीतियों से परेशान हो चुका है। आज देश में आम जनमानस त्राहिमाम करता हुआ दिखाई दे रहा है। चाहे बेरोज़गारी की मार हो, चाहे महंगाई की मार हो, चाहे शिक्षा की मार हो, और चाहे चिकित्सा सुविधाओं की मार हो वह हर तरह से मुश्किल हालातो की मार झेल रहा है। सरकार द्वारा आए दिन नए-नए कार्ड जैसे कहीं आधार कार्ड,वोटर कार्ड, कहीं पैन कार्ड,कहीं राशन कार्ड कहीं लाइसेंस और भी तमाम तरीक़े के प्रमाण पत्र। इन प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए जिस तरह से आम जनमानस से उगाही की जाती है उसने भी जनता की कमर तोड़ कर रखदी है। देश को कभी प्रमाण पत्र बनवाने में, कभी धर्म के नाम पर लड़वाने में, कभी जाति का ज़हर घोलकर दंगे करवाने में पूरी तरह से बर्बाद करके रखा हुआ है।
अंत में मोहम्मद राशिद खान ने चुनाव आयुक्त को चेताते हुए कहा कि यदि वह अपनी असंवैधानिक गतिविधियों को बंद नहीं करेगा तो कांग्रेस जन आने वाले समय में अपने लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की अगुवाई में देशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगा। जिसके परिणाम सत्ता पक्ष के लिए अच्छे साबित नहीं होंगे

Please follow and like us:
Pin Share