फिरोजाबाद- अभीक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री 108 वसुनंदी सागर जी महाराज (ससंघ) के पावन आशीर्वाद श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जलालपुर के शिखर के कलशारोहण के 2 दिवसीय कार्यक्रम को एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है।जिसके उपलक्ष्य में15 जुलाई दिन मंगलवार को श्री भक्तामर विधान का आयोजन किया जा रहा हैअतः सभी महानुभावों से विनम्र निवेदन है कि इस पुण्यमयी कार्य में ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर सातिशय पुण्य का संचय करें। विधान में सम्मिलित होने के लिए बस व जलपान आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।
आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं धर्मशाला कमेटी के सभी पदाधिकारियों मौजूद रहे
फिरोजाबाद के जलालपुर मंदिर मे 15 जुलाई को एक वर्ष पूर्ण होने पर भक्तामर विधान का होगा आयोजन
