कांग्रेस सरकारों से सीखें कानून किया होती-जिला महासचिव अम्बुक त्रिपाठी

इटावा-कांग्रेस जिला महासचिव अम्बुज त्रिपाठी ने जातीय हिंसा एवं ध्वस्त क़ानून व्यवस्था पर भाजपा सरकार को जमकर घेरा कांग्रेस नेता ने कहा भाजपा सरकार यूपी में जातीय हिंसा रोकने में पूरी तरह असफल है पूरा प्रदेश जातीय टकराव की तरफ बढ़ता जा रहा है
इटावा में ब्राह्मण-यादव, आगरा में ठाकुर-दलित, अमरोहा में यादव-दलित, सरधना में प्रजापति-ठाकुर
क़ानून व्यवस्था पर सबाल खड़े करते हुये कहा योगी आदित्यनाथ सरकार में क़ानून व्यवस्था पूरी ख़त्म हो चुकी हैकांग्रेस नेता ने कहा भाजपा सरकार में पुलिस पर हमले आम बात हो गयी है पूरे प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है
यूपी में कभी धर्म के नाम पर जंग कभी जाति के नाम पर जंग छिड़ जाती है अब जातीय जंग पूरे प्रदेश में छिड़ी हुयी है ऐसा लग रहा है जैसे जातीय इमरजेंसी करीब हो कांग्रेस नेता अम्बुज त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुये कहा बटेंगे तो कटेंगे की सोच ने ऐसा बांटा है कि अब बटने कटने को कुछ भी शेष नहीं रह गया है कांग्रेस नेता ने आगे कहा
जातीय संघर्ष की प्रयोगस्थली बनता जा रहा है उत्तर प्रदेश
नेतृत्व प्रशासनिक अकुशलता और जातीय मोह के दोहरे पाश में बँधा हो तो और किन परिणामों की उम्मीद की जा सकती है अगर इस सरकार को सीखना है तो यूपी की पूर्व में रहीं कांग्रेस सरकारों से सीखे
क़ानून व्यवस्था क्या होती है, अगर इसे समझना है तो योगी आदित्यनाथ को कांग्रेस के शासनकाल का अध्ययन करना चाहिए
डीएम-एसपी एक पांव पर खड़े रहते थे, और माफिया के नाम पर बिना जाति और वर्ग देखे एक्शन होता था इस दौर के हालातों को देखते हुए उस दौर की सशक्त कार्यप्रणाली की याद बड़ी स्वाभाविक सी है।
कांग्रेस नेता अम्बुज त्रिपाठी ने एक अगस्त को रिलीज़ हो रही है, योगी पर बनी फ़िल्म अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी पर प्रहार करते हुये कहा अराजकता, जातीय संघर्ष, जाति विशेष की सरकार, गहन भ्रष्टाचार और ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था पर बुरी तरह घिरकर कुर्सी गंवाने की दहलीज़ पर पहुँचे योगी आदित्यनाथ की “इमेज बिल्डिंग” की आख़िरी कोशिश मात्र

Please follow and like us:
Pin Share