Headlines

क्या जल जाएगी धरती! 1 लाख 20 हजार साल में पहली बार इतनी गर्मी

ग्रीक और अमेरिका जहां अधिकतर तापमान सामान्य या सर्द रहता हैं, वहां बीते हफ्तों से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. जर्मनी में स्थित लीपज़िग यूनिवर्सिटी ने हाल ही में एक रिपोर्ट प्रकाशित की हैं जिसमें पाया गया कि जुलाई 2023 के महीने ने गर्मी के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. विश्लेषण के अनुसार इस महीने का औसत वैश्विक तापमान पूर्व औसत से लगभग 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने का अनुमान है.

वैज्ञानिक एक तरफ दुनिया के कई हिस्सों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी होने का अनुमान जता रहे थे, उसी सप्ताह रोड्स के ग्रीक द्वीप पर हजारों पर्यटक जंगल में लगी आग के कारण भाग गए. वहीं,अमेरिका के दक्षिण-पश्चिम में भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. यूरोपियन यूनियन आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार, जुलाई 2019 की तुलना में साल 2023 जुलाई का महीना कम से कम 0.2°C अधिक गर्म रहने वाला है. यूरोपीय संघ के आंकड़ों के अनुसार अनुसार यह तापमान 174 सालों के रिकॉर्ड में सबसे अधिक माना जाएगा. ग्रीक और अमेरिका के अलावा चीन, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी और पोलैंड भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं.

वैज्ञानिकों ने की पुष्टि

लीपज़िग के जलवायु वैज्ञानिक कार्स्टन हॉस्टीन ने कहा, कि 2019 जुलाई के महीने और आज की स्थिति पर गौर करें तो, गर्मी के मामले में दोनों महीनों के बीच तापमान में इतना ज्यादा फर्क देखने को मिला है, जिसके आधार पर निश्चितता से यह कहा जा सकता है कि जुलाई 2023 सबसे गर्म होने वाला है. पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के जलवायु वैज्ञानिक माइकल मान ने भी कहा कि जुलाई मध्य तक यह साफ हो गया था कि जुलाई का महीना रिकॉर्ड गर्म रहने वाला है. उन्होंने ने यह भी कहा कि पृथ्वी का तापमान तब तक बढ़ता रहेगा जब तक हम जीवाश्म ईंधन जलाते रहेंगे.

अंटार्कटिका में भी गर्मी

आम तौर पर वैश्विक औसत तापमान 16°C के आसपास रहता है, जिसमें दक्षिणी गोलार्ध की सर्दी भी शामिल है. लेकिन, इस जुलाई तापमान बढ़कर 17°Cके करीब पहुंच गया है. प्रचंड गर्मी के कारण दुनिया के बड़े हिस्से प्रभावित हुए हैं. रेगिस्तानी इलाकों में जहां रात आम तौर पर ठंडी रहती हैं, अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया की डेथ वैली में इस महीने सबसे गर्म रात दर्ज की गई. पृथ्वी के सबसे ठंडे स्थान, अंटार्कटिका में भी गर्मी महसूस की जा रही है.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply