इटावा-गत वर्ष की भांति नगर बकेवर में , ताजिया निकालने से पूर्व मन्नत के लिए , नगर बकेवर भ्रमण पर समस्त मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित , संजरी कार्यक्रम आयोजन में , पहुंचे हमेशा की तरह , सर्व प्रथम , मुख्य अतिथि, भाजपा प्रदेश सह संयोजक राष्ट्रीय सदस्यता अभियान यूपी एवम पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष इटावा गोपाल मोहन शर्मा को आमंत्रित कर मुस्लिम समाज के नौजवानों के द्वारा पगड़ी पहनाकर फूल मालाओं से लादकर उनका भव्य स्वागत किया गयाl इससे पूर्व, भाजपा जिला पूर्व अध्यक्ष ने संजरी के सम्मुख पुष्प अर्पित किए l वह अंत में अल्लाह के वचनों का पालन करने के लिएतथा सुन्नत अर्थात सत्य धर्म के मार्ग पर ईमानदारी के साथ प्रगति व शांति के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए शहीद हो गए जिनकी स्मृति में ताजिया का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। शर्मा ने कहा की सभी धर्म मिलकर मानव समाज की रक्षा करते हुए संविधान का ठीक से अनुसरण करें उन्होंने कहा कि मुझे मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया इसके लिए मैं उन्हें हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूं और वायदा करता हूं कि हम अपने पूर्ण समय श्रम सेवा भाव से सर्व समाज की हमेशा ही सेवा करते रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से – गुफरान खान, मोहम्मद जीशान, एडवोकेट आदित्य मोहन शर्मा, अफजल ,अबरार, भाई हसन, आशिक खान,राशिद खान, इस्लाम खान ,इकबाल खान, राजू पठान ,बारिश ,पप्पू बैंड वाले, इदरीश, फुरकान ,मौसम यासीन ,सद्दाम सुफियान ,अनीस हाफिज, शाहिद बब्बा ,शरीफ ,शकील सगीर अहमद, जुनैद खान इशरत खान , आमिर ,आदि लोग मौजूद रहे
हिंदू मुस्लिम एकता, सर्व समाज सौहार्द की सच्ची मिशाल कायम – वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल मोहन शर्मा
