पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल मे पर्यावरण छात्र संसद ने लगाए पौधे, किया वृक्ष भंडारा

इटावा-सामाजिक वानिकी प्रभाग के सहयोग से पर्यावरण छात्र संसद की ओर से पौधे लगाए गए तथा वृक्ष भंडारा किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को पौधा दिया गया और इस पौधे को लगाने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों ने भी पौधा रोपण करने और उसकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण तथा वृक्ष भंडारा का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव ने कहा कि सभी बच्चे जो पौधे ले जा रहे हैं उनको अपने घर या आसपास लगाए और उनकी पूरी तरह देखरेख करें। पौधे को सुरक्षित रूप से बड़ा करें । उसकी फोटो भी करें ।पौधा लगाकर बड़ा करने वाले बच्चों को पर्यावरण छात्र संसद के कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा और मेडल भी दिया जाएगा। पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक तथा विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर कैलाश यादव ने कहा कि पौधा लगाने और पौधों को बचाने का अभियान लगातार जारी रहेगा। इस कार्य में छात्र-छात्राओं को भी जोड़ा जा रहा है जिससे नई पीढ़ी भी पर्यावरण संरक्षण के कार्य में जुड़ सके । पर्यावरणविद डॉ राजीव चौहान ने कहा कि पर्यावरण जागरूकता इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है। हम सबको मिलजुल कर यह कार्य करना है पेड़ लगाने हैं बचाने हैं पानी भी बचाना है इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी कार्य करने है। इस मौके पर वृक्ष भंडारा किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को एक-एक पौधा दिया गया और उसे लगाने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में डीपीओ नमामि गंगे संजीव चौहान, पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक संजय सक्सेना, भूमिजा फाउंडेशन के रविंद्र चौहान , वन विभाग से संतोष कुमार, इरफान खान व अमन यादव तथा प्रेमराज फाउंडेशन के यश कश्यप मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share