वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक श्री शिवशंकर समाधिया का राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव खेरी में हुआ अंतिम संस्कार

जिले के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा क्षेत्र अटेर के पूर्व विधायक श्री शिवशंकर समाधिया का दिनांक 30 जून 2025, सोमवार को निधन हो गया था।
पूर्व विधायक श्री समाधिया को दिनांक 01 जुलाई 2025, मंगलवार को उनके पैतृक गांव खेरी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जहां पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस बल द्वारा पूरे सम्मान के साथ उन्हें सलामी दी गई।
पूर्व विधायक श्री समाधिया का निधन होने पर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। इस दौरान विधायक भिण्ड श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम अटेर श्री पराग जैन, एसडीपीओ अटेर, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री केशव सिंह भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं क्षेत्र वासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Please follow and like us:
Pin Share