परम पूज्य भारत गौरव राष्ट्र संत समाधि सम्राट भिंड नगर के बाबा आचार्य श्री 108 विराग सागर महाराज का प्रथम समाधि दिवस 4 जुलाई मनाया जाएगा बड़े धूमधाम के साथ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बॉबी जैन नेता ने बताया 4 जुलाई को परम पूज्य आचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज का प्रथम समाधि दिवस भिंड के कीर्तिस्तंभ मंदिर कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे। 4 जुलाई को प्रातः कल सुबह 7:00 बजे कीर्ति स्तंभ मंदिर पर आचार्य श्री का छायाचित्र बना हुआ गुरुमंदिर में पूजन चरण अभिषेक संगीत में भक्तों के द्वारा की जाएगी। वही 9:00 बजे तीर्थ क्षेत्र गिरनार से वापस आ रही है 6 तीर्थ यात्री बसें उनका पुष्पमाला से स्वागत सम्मान कीर्ति स्तंभ पर किया जाएगा। एवं शाम को 7:00 बजे 1008 दीपको से गुरु मंदिर में गुरुदेव की महा आरती की जाएगी एवं गुड़ अनुवाद वनियांजलि सभा रखी जाएगी। संपूर्ण कार्यक्रम में सकल दिगंबर जैन समाज से एवं सामाजिक धार्मिक संगठनों से अनुरोध शामिल होने निवेदन गुरु भक्त दिनेश जैन दीनू, संगीता जैन पवैया, सैलू जैन LIC, निक्कू जैन, कैश जैन, सुखानंद जैन, समस्त गुरु भक्तों ने किया है कार्यक्रम के पश्चात वत्सल भोज की व्यवस्था भी रखी गई है।
4 जुलाई मनाया जाएगा भारत गौरव राष्ट्र संत समाधि सम्राट आचार्य श्री विराग सागर महाराज का प्रथम समाधि दिवस
