FIR से आम आदमी की आवाज को दबाना चाहती है भाजपा:- रोहित गुप्ता

ग्वालियर 28 जून 2025 आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी संजय देहलवार ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी ने एक महत्वपूर्ण विषय पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया
उक्त प्रेसवार्ता में प्रेस के साथियों से चर्चा करते हुए आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी रोहित गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि स्मार्ट सिटी ग्वालियर अब बर्बाद सिटी बन गई है पूरे शहर की सड़के खुदी पड़ी है जगह जगह गड्ढे है चारों तरफ जल भराव हो रहा है आम जन का सड़क कर चलना दुभर हो गया है इन्हीं जनसमस्याओं को लेकर हमने एक अभियान चलाया है जहां सड़क पर गड्ढा होगा वहां भाजपा का झंडा होगा कल भाजपा की तानाशाह सरकार द्वारा FIR करवाई गई और तानाशाही और दमन कारी नीति अपनाकर हमारे अभियान को रोकने का प्रयास भाजपाइयों द्वारा किया गया है
मै भाजपाइयों से पूछना चाहता हूँ कि क्या महल गेट पर 18 करोड़ की सड़क में हुए भ्रष्टाचार की FIR करवाई?
सड़कों में गड्ढों हो रहे कभी किसी ठेकेदार पर FIR करवाई?
भ्रष्टाचार में लिप्त नगर निगम अधिकारी पर FIR करवाई?
किसी नशा माफिया के खिलाफ FIR करवाई?
तो हम पर FIR क्यों??? क्योंकि गुजरात जीत के बाद से भाजपाई बौखला गए है कि उन्हें हराने बाली सिर्फ आम आदमी पार्टी है।

आगे चर्चा करते हुए रोहित गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि क्या जर्जर सड़कों की हालत पर सवाल उठाना कोई गुनाह है, अगर है तो हम यह गुनाह बार-बार करेंगे। FIR हमें डराने की साजिश है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। अब यह आंदोलन और व्यापक होगा

आगे प्रेस के साथियों से चर्चा करते हुए प्रदेश सह सचिव अमित शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने ये गड्ढे में झंडे लगाने का अभियान मजबूरीवश चलाया है हमने सरकार के प्रशासन नगर निगम में आवेदन ज्ञापन निवेदन किया कि ग्वालियर की जनता उखड़ी टूटी सड़कों सड़कों के गड्ढों से बहुत परेशान सड़के ठीक कराइए परंतु कोई जनता के दर्द परेशानी को सुनने समझने को तैयार नहीं है अधिकारी नेता उनके कलीग ठेकेदार सिर्फ सड़कों के टेंडर गुणवत्ता विहीन सड़के बनाने और पैसा कमाने में लगे है अभी चार दिन पहले मंत्री जी की विधानसभा में हजीरा क्षेत्र गदाईपुरा में सड़क पर गड्ढों की वजह से टमटम एक 2 साल के बच्चे के ऊपर गिर और वो मर गया कोई नेता अधिकारी उसकी जिम्मेदारी नहीं ली कोई उससे मिलने नहीं गया ये आवाज आम आदमी पार्टी गड्ढों की उस मां पिता परिजनों की तरफ से उठा रही जिसका बच्चा मर गया ये सड़कों की आवाज आम आदमी पार्टी ग्वालियर लाखों जनता की तरफ से उठा रही है बीजेपी नेता खुद मान रहे सड़कों बहुत ज़्यादा खराब है शहर की क्या स्मार्सिटी की सड़के इतनी खराब हालात में होनी चाहिए भाजपा कांग्रेस की प्रदेश और शहर की सरकार नकारा हो चुकी भाजपा ये मान रही की वो ग्वालियर सड़के ठीक नहीं कर सकते इसीलिए आम आदमी पार्टी की आवाज को मुकदमा और पुलिस के दम पर दबाना चाहती आम आदमी पार्टी मुकदमों से डरने वाली नहीं है हम आंदोलन से निकली पार्टी है जनता के लिए संघर्ष हमारे डीएनए में है भाजपा सरकार और पुलिस ने मिलकर आम आदमी पार्टी के नेताओं और मुझपेर झूठ एफआईआर करवाई झूठा आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के झंडे को अपमानित किया उस पर थूंका ये सरासर झूठा आरोप है किसी कार्यकर्ता पदाधिकारी ने झंडे का कोई अपमान नहीं न उस पर थूंका में आपके माध्यम से बीजेपी और यूनिवर्सिटी पुलिस को चुनौती देता हूं कि वो वीडियो फोटो जारी करे जिसमें आम आदमी पार्टी के किसी साथी ने भाजपा के झंडे को थूका हो वह पुलिस के लोग भी थे वीडियो बना रहे थे दिखाए वो आम आदमी पार्टी उद्देश्य सिर्फ सोई सरकार प्रशासन को ग्वालियर के जनता की तकलीफों परेशानियों की तरफ ध्यान आकर्षण करने के उद्वेश्य से शुरु किया इन मुकदमों से आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं जब तक टूटी सड़के गड्ढे सही नहीं होगे गुणवत्ता वाली सड़के ग्वालियर की जनता को नहीं मिलेगी आम आदमी पार्टी का ये आंदोलन जारी रहेगा।आज प्रेसवार्ता में मुख्य रुप से प्रदेश सह सचिव कुलदीप बाथम,मीडिया कॉर्डिनेटर राहुल गौर, ओबीसी बिंग मोहन पाल,महिला जिलाध्यक्ष शीला आर्य,जिला उपाध्यक्ष आशीष राय,जिला सचिव त्रिलोचन सिंह,आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share