Headlines

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 23 व 24 मई को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे

ग्वालियर 22 मई 2025/ प्रदेश के जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 23 मई को प्रात: 7.37 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुँचेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट प्रात: 8.05 बजे सड़क मार्ग द्वारा सर्किट हाउस मुरार जायेंगे। इसके बाद ग्वालियर में आयोजित विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 24 मई को प्रात: 9 बजे सर्किट हाउस मुरार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट शाम 5.53 बजे रेल मार्ग द्वारा चित्रकूट धाम के लिये प्रस्थान करेंगे।
Please follow and like us:
Pin Share