Headlines

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 23 मई को ग्वालियर व भिण्ड जिले के प्रवास पर आयेंगे

ग्वालियर 22 मई 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 23 मई को ग्वालियर व भिण्ड जिले के प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन दोपहर 2.40 बजे वायुमार्ग द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल ग्वालियर पधारेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर विमानतल से हैलीकॉप्टर द्वारा लहार जिला भिण्ड के लिये रवाना होंगे और वहाँ पर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद हैलीकॉप्टर द्वारा वापस सायंकाल लगभग 6.10 बजे ग्वालियर विमानतल पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव यहाँ से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर इंपीरियल गोल्फ रिसोर्ट पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सायंकाल 7.30 बजे वापस ग्वालियर विमानतल पहुँचेंगे और यहाँ से थोड़ी देर बाद विमान द्वारा नईदिल्ली के लिये प्रस्त्थान करेंगे।
Please follow and like us:
Pin Share