इटावा-उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित महामंत्री रिषी पोरवाल नें कहा कि खाद्य एंव औषधि प्रशासन विभाग दारा सैंपलिंग के नाम पर केवल स्थायी एंव रजिस्टर व्यापारीयों एंव उघमीयों को ही परेशान किया जाता है,जबकि आनलाइन फूड डिलीवरी चैन से सैकड़ो कम्पनीयां कच्चे एंव पके हुए खाघ पदार्थ एंव दवाइयां सप्लाई कर रहे हैं उनकी कोई सैंपलिंग या जांच नहीं की जाती है, न ही आनलाइन फूड डिलीवरी करनें वालों के फूड लाइसेंस बनाये जाते हैं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों नें कहा की स्थायी होटलों के पानी के सैम्पल तक चैक किये जाते हैं दूसरी तरफ जगह जगह लगनें वाले मेलों में कोई सैम्पलिंग नहीं की जाती है
गन्ने के रस सहित असुरक्षित खाद्य पदार्थ खुले में बेचे जा रहे हैं, सैंपलिंग का उद्देश्य केवल धन उगाही कर स्थायी व्यापारीयों को परेशान करना रह गया है, भीषण गर्मी के मौसम में बीमारीयां फैल रही हैं, उल्टी दस्त डायरिया से जनता परेशान हैं,
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष संजय वर्मा,जिला उपाध्यक्ष सरदार मनदीप सिंह आदि मौजूद रहे
सैम्पलिंग के नाम स्थायी व्यापारियों को किया जा रहा परेशान, व्यापार मंडल ने जताया विरोध
