इटावा-थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली।महिला के गले की चेन का लॉकेट (सोने का) छीनने वाले 01 अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया कब्जे से 01 गोला सोने का (04 ग्राम) तथा 1.750 कि0ग्रा0 गांजा बरामद किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही की गयी। वादिनी सौम्या द्विवेदी निवासी बरही टोला थाना कोतवाली द्वारा थाना कोतवाली पर तहरीरी सूचना दी गयी कि बरही देवी के सामने से जब वह अपने निवास पर आ रही थी तभी 01 अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके गले मे पड़ी हुई सोने की चेन खींचने का प्रयास किया तथा चेन मे पड़ा सोने का लॉकेट छीनकर भाग गया । तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 62/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया जनपद मे अपराध/अपराधियों की रोकथाम एवं चोरी/छिनैती की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे थाना कोतवाली पुलिस टीम टी0टी0 तिराहे से कालीवाहन मन्दिर की तरफ भ्रमणशील थी । इसी दौरान धूमनपुरा पुलिया के बगल में बनें मन्दिर के पास 01 व्यक्ति हाथ में थैला लिये संदिग्ध खडा दिखाई दिया जिसके द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये 01 व्यक्ति को धूमनपुरा पुलिया के बगल में बनें मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो अभियुक्त शिवम वाल्मिकी उर्फ अनमोल पुत्र मुन्ना लाल के कब्जे से 01 थैले से 1.750 किग्रा गांजा तथा 04 ग्राम सोने का गोला बरामद हुआ । बरामद गांजे के संबंध मे प्रपत्र मांगे जाने पर दिखाने मे असमर्थ रहा । पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि बरही टोला बरही मन्दिर के पास से वह एक महिला की गले की चेन का लॉकेट छीनकर भाग गया था तथा उस लॉकेट को गलाकर उसने गोला बना लिया
कोतवाली पुलिस ने सोने की चेन छीनने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
