इटावा-पुलिस द्वारा मोबाइल फोन चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया कब्जे से 09 मोबाइल फोन (चोरी के) ( अनुमानित कीमत 2,50,000/- रुपये ) बरामद किये गये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी आयुत्री सिंह जसवंतनगर के कुशल नेतृत्व में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी वादी शिवम कुमार पुत्र कमल सिंह शाक्य निवासी नगला भीखन थाना जसवंतनगर जनपद द्वारा थाना जसवंतनगर पर तहरीरी सूचना दी गयी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी का मोबाइल तथा उसके साथ परीक्षा देने गये साथियो मोबाइल मोटरसाइकिल की डिग्गी से चोरी कर लिये गये । तहरीर के आधार पर थाना जसवंतनगर पर मु0अ0सं0 145/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं चोरी/छिनैती की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि कटेखेडा तिराहे पर ग्राम नगला वर्माजीत की ओर जाने वाली सर्विस रोड़ पर हाइवे के किनारे 01 कार के पास कुछ व्यक्ति खड़े है जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना जसवन्तनगर पुलिस मौके पर पुहंची तो व्यक्तियों द्वारा कार से भागने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये 02 व्यक्तियों को कटेखेडा तिराहे पर ग्राम नगला वर्माजीत की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर हाइवे के पास से गिरफ्तार किया गया ।पकड़े गये अभियुक्तों से नाम पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 09 मोबाइल बरामद किये गये
मोबाइल फोन की चोरी करने वाले 2 चोरों को किया गिरफ्तार 9 मोबाइल बरामद
