Headlines

इटावा नगरपालिका क्षेत्र में युद्ध स्तर पर चल रहा नाला सफाई अभियान

इटावा- नगरपालिका स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर आलोक दीक्षित ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता के निर्देशन में नगरपालिका क्षेत्र के सभी नालों में युद्ध स्तर पर व्यापार सफाई अभियान चलाया जा रहा है, नगरपालिका क्षेत्र के सभी चालीस वार्डों में नालों की सफाई के साथ साथ मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा दवाई का भी छिड़काव किया जा रहा है नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता ने नगर वासियों से अपील की है कि प्लास्टिक, पालीथीन का उपयोग न करें, नाली नालियों में सबसे ज्यादा इन्हीं से अवरोध उत्पन्न होता है जो जलभराव का कारण बनते हैं, ब्रांड एंबेसडर आलोक दीक्षित ने कहा कि नगरपालिका कर्मचारी, नगरपालिका अधिकारियों की देखरेख में पूरी तन्मयता से कार्य कर रहे हैं कृपया उनका मनोबल तोड़ने का काम न करें, आपके द्वारा फैलाया का कूड़ा जिसे आप छूना भी नहीं चाहते आप जैसा ही एक व्यक्ति साफ करता है, नगरवासियों से आग्रह है कि अपनी भी नागरिक जिम्मेदारी को समझें, कूड़ा पालिका द्वारा निर्धारित किए गए स्थानों पर ही डालें तथा, लगभग हर मुहल्ले में कूड़ा गाड़ी आती है सीटी बजाती कूड़ा उसी में डालें, नगरपालिका को सुन्दर और स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें

Please follow and like us:
Pin Share