Headlines

भगवान परशुराम की जयंती पर समाजसेवी रामशरण गुप्ता ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर किया शीतल पे वितरित

इटावा-भगवान परशुराम की जयंती पर नगर के पचराहा स्थित चौराहे पर वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता ने शोभायात्रा में पुष्प वर्षा, व शीतल पेय श्रद्धालुओं को वितरित किया
वही समाज सेवी रामशरण गुप्ता ने बताया भगवान परशुराम जी की जयंती सभी ने धूमधाम से मनाई और शोभायात्रा में शामिल सभी भक्तजनों के साथ पुष्प वर्षा व शीतल पेय वितरित किया, वहीं समाज सेवी रामशरण गुप्ता ने कहा भगवान परशुराम, जिन्हें विष्णु का छठा अवतार माना जाता है, एक प्रसिद्ध और सम्मानित हिंदू देवता हैं। वे ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका के पुत्र थे और उन्हें अपनी वीरता, तपस्या और न्याय के लिए जाना जाता है। परशुराम का जन्म अक्षय तृतीया पर हुआ था और वे शिव के अनन्य भक्त थे, जिन्होंने उन्हें अपना अस्त्र “परशु” दिया, जिससे उनका नाम परशुराम पड़ा। उनका मूल नाम राम था, लेकिन उन्हें शिव द्वारा दिया गया अस्त्र “परशु” के कारण वे परशुराम के रूप में प्रसिद्ध हुए। शोभा यात्रा में राजेश बाजपेई,
राम मनोहर दीक्षित, विष्णु नारायण, गौरव पोरवाल, राजीव चतुर्वेदी, मनीष अग्रवाल, संजय गोर, मुदित अग्रवाल देव अग्रवाल, ऋषभ पांडे पचराय स्थित शोभायात्रा में शामिल रहे

Please follow and like us:
Pin Share