Headlines

अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही

दिनाँक 18-04-2025 को ग्वालियर कलेक्टर  श्रीमती रुचिका चौहान के आदेशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर श्री राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा की सूचना आंतरिक क्षेत्र मे बरई कंजर डेरा, काँसेर, सपातीपुरा में आबकारी बल द्वारा दबिश दी गई। आबकारी बल की दबिश के दौरान लगभग 2000 kg गुड लहान बरामद किया तथा मौके पर गुड लहान का नष्टिकरण किया गया * उक्त कार्यवाही में जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 200000 रु. है।

कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कुल 2 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।

उक्त कार्यवाही ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री रविशंकर यादव के निर्देशन में आबकारी उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मीना, शिवा रघुवंशी , सुचि जैन तथा तथा मुख्यआरक्षक अशोक शर्मा ,आरक्षक रवि बघेल, सुरेन्द्र सोलंकी , चंद्रशेखर सिंह पवार,अशोक जाटव,ब्रजेश नागर, राघवेंद्र भदोरिया,राधा चौहान, प्रियंका जाटव, नीता राजावत, प्रदीप हिंडोनिया,पुरुषोत्तम, चेतन जयंत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी

Please follow and like us:
Pin Share