Headlines

सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी की जनसुनवाई

इटावा- शहर के सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस मे महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी ने में महिलाओं की जनसुनवाई की गई।महिलाओं और बालिकाओं की समस्याएं सुनीं और उन्हें जल्दी न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। मिशन शक्ति अभियान के बारे में बताया, जिससे महिलाएं अपने हक के लिए जागरूक हो सकें। अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं की शिकायतों पर गंभीरता से काम करें। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी और उनका उपयोग करने की सलाह दी गई।इसके साथ ही चौराहों पर भीख मांग रहे बच्चों की सूची बनाकर उन्हें स्कूल भेजने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग से डीबीटी योजना के तहत कितने बच्चों को लाभ मिला, उसकी जानकारी ली। बाल विवाह के मामलों की जानकारी ली और उसे रोकने के लिए कार्यवाही पूछी गई।महिला अस्पताल में रात की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और सुधार करने को कहा कि विधवा पेंशन और सामूहिक विवाह योजना की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। श्रम विभाग को पिछले 3 महीने में लाभान्वित लोगों की सूची देने के निर्देश दिए। विशाखा कमेटियों की संख्या और सक्रियता पर जानकारी मांगी और अगली बैठक में उस पर खास चर्चा करने को कहा। जनसुनवाई में कई अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव, सीओ सिटी राम गोपाल शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र कुमार और श्रम आयुक्त श्वेता गर्ग के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे

Please follow and like us:
Pin Share