Headlines

साहिल जैन को मिली फिजियोथेरेपी मेडिकल डिग्री

डबरा (मनोज जैन नायक) जैन समाज के होनहार युवा साहिल जैन को फिजियोथैरेपी मेडिकल डिग्री प्राप्त हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डबरा के महावीर पुरा निवासी श्री मनोज जैन “लल्ले” ढिलवारी के होनहार सुपुत्र चि. साहिल जैन प्रपौत्र श्री प्रेमचंद जी जैन (छितरी वाले) ने BPT बैचलर डिग्री में MPMSU मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर के तत्वाधान में College of Life sciences Gwalior cancer hill कॉलेज टॉप किया है । श्री जैन ने पूरे ग्वालियर में सर्वश्रेष्ठ नंबर प्राप्त किए हैं।
मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने विधानसभा में स्वीकार किया है कि फिजियोथेरेपिस्ट को विधिक रूप से डॉक्टर माना गया है। यह नेशनल कमीशन फॉर हेल्थ केयर एंड अलाइड प्रोफेशन्स एक्ट 2021 के तहत केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त है। सरकार ने यह भी माना है कि फिजियोथेरेपिस्ट स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस कर सकते हैं।
डॉक्टर साहिल जैन ने इस उपलब्धि से संपूर्ण जैसवाल जैन समाज एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है ।
इस उपलब्धि पर डॉक्टर साहिल जैन एवं उनके परिजनों को उनके मित्रों, शुभचिंतकों ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके मंगलमय जीवन के साथ निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर होंने की कामना की है।

Please follow and like us:
Pin Share