Headlines

भगवान महावीर स्वामी की निकाली गई भव्य शोभायात्रा

इटावा-शहर में,चौबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी हर्षोल्लास के शोभायात्रा निकाली गयी।रथ पर श्रीजी जी प्रतिमा विराजमान की गई सभी लोगों आरती उतारकर भव्य आगवानी की गई, भगवान महावीर जन्म कल्याणक की झाकियां व इंद्रों द्वारा, पाडुक शिला अभिषेक ,पजाब पाइप बैंड जैन भजनों सभी श्रृद्धालुओं झूमते नजर आये।शोभायात्रा मे सदर विधायक सरिता भदौरिया व जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, पूर्व सांसद रघुराज सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने पहुचंकर श्रीजी की आरती उतारी और जैन समाज द्वारा प्रतीक चिंह उड़ाकर सम्मान किया गया।करनपुरा जैन समाज व श्री दिगंबर जैन विकास समिति आदि संस्थाओ एवं जैन जैनेतर समाज द्वारा जलजीरा मीठा शरबत फ्रूटी आदि का स्टाल लगाकर सभी श्रृद्धालुओं श्रद्धा भाव से वितरित किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share