Headlines

महावीर जन्म कल्याणक पर एसडी फील्ड मंदिर मे भगवान को झूलाया पालना

इटावा-भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समव शरण मन्दिर एसडी फील्ड में मनाया गया,सर्व प्रथम नित्य अभिषेक किया गया,तदुपरांत बालक भगवान महावीर के जन्म की घोषणा शंख, घन्टा आदि बाध्य यंत्र बजाकर की गई, 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी को 24 दीपको से नृत्य गान व भक्तिभाव के साथ आरती की गई। भगवान को सुसज्जित पालने में बैठाकर क्रम से सभी भक्तो ने पालना झुला कर स्वमं को धन्य व गौरवान्वित महसूस किया।जगत के पालनहार का पालना झुलाने का एक विशेष महत्व है।इस अवसर पर सुबोध जैन, चक्रेश जैन, दिलीप जैन, प्रवेश जैन, मुकेश,टिल्लू,अमन,पुष्प कुमार, टिक्कल,बाबू आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share