ग्वालियर दिनाँक 10-04-2025 को ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के आदेशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर श्री राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा अवैध रूप से मदिरापान कराने वालों विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत रात्रिकालीन गश्त के दौरान स्कूल–कॉलेजों के आसपास स्थित होटल ढाबों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें हरिदर्शन कॉलेज व पॉलिटेक्निक कॉलेज पास स्थित पंडित जी ढावा, एन आई टी एम कॉलेज के पास चौहान ढाबा, आई टी एम कॉलेज के पास डे नाइट ढाबा एन्ड फैमिली रेस्टोरेंट, VISM कॉलेज के पास ब्लू स्टार ढाबा, ITM university के पास वैष्णवी रेस्टोरेंट एन्ड ढाबा, कोचिना रेस्टोरेंट, विलायती ढाबा, फोरेस्टा ढाबा, हवेली ढाबा, सौरभ ढाबा, शिवपुरी लिंक रोड पर अवस्थित होटल ढाबो आदि पर दबिश दी गई।
जिसमें मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 व 36 के तहत कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
उक्त कार्यवाही ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री रविशंकर यादव के नेतृत्व में की गई। जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मीना, शिवा रघुवंशी तथा तथा मुख्य आरक्षक महेंद्र सिंह गुर्जर,आरक्षक रवि कुमार बघेल, अशोक जाटव, नर्मदा, नीता राजावत,प्रियंका जाटव,राधा चौहान,प्रदीप हिंदोनीय , चेतन जयंत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।