ग्वालियर 10 अप्रेल! । जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर मुनि श्री सौम्य सागर जी महाराज के सान्निध्य में नगर में भव्य रथ यात्रा निकाली गई। इस शुभ अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप, ग्रेटर ग्वालियर द्वारा रथ यात्रा का सराफा बाजार में भव्य स्वागत किया गया।
ग्रुप के सदस्यों ने रथ पर विराजमान भगवान महावीर स्वामी की आरती कर मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं तथा जैन भजनों की मधुर धुनों पर नृत्य करते हुए भगवान के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। वातावरण भक्तिमय और हर्षोल्लास से परिपूर्ण रहा।
इस अवसर पर सीएसपी रोबिन जैन, संस्था के मार्गदर्शक अनिल शाह, संस्थापक अध्यक्ष अनुपम चौधरी, अध्यक्ष रश्मि जैन, सचिव आशीष जैन, कोषाध्यक्ष अमित जैन भंडारी, संजय चौधरी, मुकेश जैन, आशीष जैन, अंबरीश जैन, रूपेश जैन, शुभम जैन एवं समाज के मीडिया प्रभारी ललित जैन सहित अनेक सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।