रविवार को श्री उत्तम चंद जैन संस्थापक न्यासी के निवास पर सोनागिर में गोलालारे जैन सेवा सदन के भूमि पूजन व शिलान्यास को लेकर एक बैठक सम्पन्न हुए जिसमें सोनागिर न्यास कमेटी के अध्यक्ष अनिल जैन, महासचिव श्री अजय उत्तम चंद जैन भिण्ड सोनागिर न्यास समिति की ओर से श्री उत्तम चंद जैन, आनन्द कुमार जैन, महेश जैन, मसूरी वाले, पियूष जैन पांवई वाले, श्री अशोक जैन सभी संस्थापक न्यासी एवं भिण्ड गोलालारीय समिति के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र जैन, नेमिनाथ व पांव ई मन्दिर समिति की ओर से श्री प्रमोद कुमार जैन और गोलालारे जैन सेवा सदन प्रबंध समिति की ओर से शाह विकास जैन श्री अनिल शान्ति लाल जैन व श्री सोनल जैन मीडिया प्रभारी सोनागिर न्यास कमेटी की उपस्थिति में एक बैठक सम्पन्न हुए जिसमें अनिल जैन ने दिनांक 14.04.25 को सम्पन्न होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। उपस्थित सभी सदस्यों ने सामूहिक एक मत से निम्न निर्णय लिए।
1/ गोलालारे जैन समाज के पूर्व सभी सामाजिक व वरिष्ठ सदस्यों को आमंत्रित किया जाये।
2/गोलालारे जैन समाज की सभी भिण्ड की मन्दिर समितियों जैसे अटेर रोड के दोनों मन्दिर, लश्कर रोड बरोही मन्दिर, शास्त्री कालोनी जैन मन्दिर, नेमिनाथ जैन मंदिर, धनमन्ती धर्मशाला जैन मंदिर परेट मन्दिर सभी को सम्मान पूर्वक निमंत्रित किया जाए।
3/श्री 1008भगवान सेमिनार जैन मंदिर पांवई समिति
4/इसके अलावा नसियां जैन मन्दिर, कीर्ति स्तंभ जैन मंदिर,बरही जैन मंदिर सहित सभी जैन समाज के संगठनों की समितियां को भी आमंत्रण पत्र देकर सम्मान बुलाया जाए।
5/ भिण्ड गोलालारे समिति के अध्यक्ष में कम से कम सहयोग राशि में भिण्ड से सोनागिर बसों की व्यवस्था हो। इसमें सोनागिर न्यास कमेटी भिण्ड सहयोग प्रदान करेगी।
6/ ज्यादा से ज्यादा गोलालारे जैन समाज को आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया जाए।
कार्यक्रम के अन्त में श्री धर्मेन्द्र जी ने आश्वस्त किया कि हम अपनी ओर से पूरा सहयोग करेंगे
7/बैठक में अन्त में पुनः अनिल जैन सोनागिर न्यास ने निवेदन किया कि प्रत्येक गोलालारे जैन परिवार से कम से कम एक शिला अपने करकमलों से शिलान्यास के समय रखीं जाए या भेंट की जाए।
शिलाओं की न्यौछावर राशि इस प्रकार है।
1/ हीरक शिला 21,000/-
2/रत्न शिला 11,000/-
3/स्वर्ण शिला 5100/
4/रजत शिला 1100/-