Headlines

बानमोर हाईवे पर बाईक से काम पर जा रहे ​बाप बेटे को ट्रक ने कुचला, हुई दर्दनाक मौत

बानमोर हाईवे पर एक बार फिर बडा हादसा देखने में आया है यहां सुबह घर से काम पर निकले बाप बेटे को ट्रक ने कुचल दिया जिससे मोके पर ही उनकी मौत हो गयी गुसाऐ परिजनों द्वारा आर्थिक सहायता राशि की मांग को लेकर बानमोर पुलिस थाने का करीब 2 घंटे तक घैराव किया। पटवारी सुनील शर्मा द्वारा मुरैना जिलाधीश के आदेश से पीड़ित परिजनों को रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा पीड़ित परिजनों को दस दस हजार रुपये मौके पर दिए गए।जिसके बाद दोनों के शव उनके सुपुर्द कर दिये गये हमारे बानमोर संवाददाता शिवशंकर शिवहरे ने बताया ​कि बानमोर निवासी सुरेश प्रजापति और उनके बेटे दिलकेश प्रजापति काम पर जाने के लिये बाईक पर निकले इस दौरान हाईवे पर एक रेत से भरी ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी और पीछे से आ रहा ट्रक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं एक बार फिर इस दुर्घटना ने प्रशासन की पोल खोल दी है यहां हाइवे पर आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है इसके बावजूद प्रशासन न तो सर्विस रोड को खाली करा रहा है और न ही अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की जा रही है जिससे आये दिन दुर्घटना घटित हो रहीं हैं।

Please follow and like us:
Pin Share