Headlines

विनयांजली सभा : समाज रत्न कोहिनूर पूज्य पंडित रतनलाल जी

इंदौर-दिगम्बर जैन समाज इंदौर भारत के प्रख्यात प्रकांड विद्वान् करुणानियोग के महान ज्ञानी जिन्होंने अनेक आचार्य भगवंत,मुनि महाराजाओं साधु संतों ब्रह्मचारी भाई बहनों को पढ़ाया धर्म की बारीकियों को समझाया ऐसे समाज रत्न कोहिनूर पूज्य पंडित रतनलाल जी वर्तमान आचार्य श्री समय सागर पट्टाचार्य आचार्य विशुद्ध सागर जी के आर्शीवाद से मुनि श्री निर्णय सागर महिमा सागर श्रुत संवेगी मुनिश्री आदित्य सागर अप्रमित सागर आराध्य सागर सहज सागर एवं छुल्लक श्रेयस सागर जी द्वारा 10 वी प्रतिमा धारण की और नाम मिला आत्मानंद सागर जी धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि पाठशाला प्रेरक श्री 108 निर्णय सागर जी महाराज और महिमा सागर आदित्य सागर अप्रमित सागर जी महाराज ससंघ द्वारा अंतिम सम्बोधन एवं आश्रम के भैया बहनों के अथक परिश्रम के साथ दिनांक 2 अप्रैल बुधवार 2025 समतापूर्वक समाधि मरण प्राप्त हो गये ।
आत्मा नन्द सागर (आदरणीय पंडित जी ) के प्रति मन के भावों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए महती विन्यांजलि सभा का आयोजन किया गया है दिनांक 5 अप्रैल शनिवार 2025 प्रातः 8:00 बजे समवशरण मंदिर कंचन बाग तद्पश्चात ,परम पूज्य निर्णय सागर जी महाराज के प्रवचन निवेदन
उदासीन श्राविका आश्रम ट्रस्ट, तुकोगंज जैन समाज, जैन समवशरण ग्रुप, महिला मंडल, बहुमंडल, एवम समस्त दी जैन समाज इंदौर

Please follow and like us:
Pin Share