आचार्य संघो एवं मुनि संसघ को आमंत्रण पत्रिका भेंट
राजेश जैन दद्दू
इंदौर मैं समाधिष्ट आचार्य विराग सागर एवं पट्टाचार्य आचार्य विशुद्ध सागर के संसघ के मुनि संसघ को आमंत्रण पत्रिका भेंट की धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि मुनि श्री श्रुत संवेगी आदित्य सागर अप्रमित सागर सहज सागर जी के द्वारा प्रतिष्ठित जिन प्रतिमाऐ
वाशिंगटन अमेरिका में जैन मंदिर*
जैन सोसाइटी ऑफ़ मेट्रोपोलिटन
4241 Ammendale Road,
Belts Ville , Maryland 20907
WWW.JSMW.org
वॉशिंगटन अमेरिका में नवनिर्मित मंदिर वेदी प्रतिष्ठा एवं श्रीजी मूर्ति विराजमान की आमंत्रण पत्रिका *आचार्य श्री विभव सागर जी , आचार्य विनम्र सागर जी एवं मुनि श्री आदित्य सागर जी को भेट करते हुए समाज गोरव हसमुख उर्मिला गांधी इंदौर
विशेष – वाशिंगटन जैन मंदिर में विराजमान होने वाली जिन प्रतिमाओं के जिन बिम्ब पंचकल्याणक श्रुत संवेगी मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज के ससंघ सान्निध्य में इंदौर में सम्पन्न हुई थी।
आचार्य संघो एवं मुनि संसघ को आमंत्रण पत्रिका भेंट
