Headlines

ग्वालियर के रवि जैन केन्द्रीय राष्ट्रीय अधिवेशन में युवावीर आफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित

ग्वालियर |जैन समाज की सबसे बड़ी संस्था भारतीय जैन मिलन के दो दिवसीय 59 वे केंद्रीय परिषद/ राष्ट्रीय अधिवेशन तीर्थधाम मंगलायतन, अलीगढ़ में 22-23मार्च 2025 में आयोजित किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विजय जी जैन गुना एवं नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष अतिवीर सुरेश जी जैन रितुराज मेरठ, अतिवीर अजय कुमार जैन राष्ट्रीय महामंत्री प्रशासन,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अतिवीर महेंद्र जी जैन टौग्या,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अतिवीर प्रवीण जी गंगवाल के द्वारा
सामाजिक क्षेत्र समाजसेवा के क्षेत्र अग्रणी युवा वर्ष भर में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 2 क्षेत्रीय युवा संयोजक रवि जैन को भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक से सम्बद्ध राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीरागना शीला जी टौग्या , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर रिषभ जी जैन (लाला)डबरा ,अतिवीर देवेन्द्र जी खतौरा ,राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अतिवीर मुकेश जैन पत्रकार राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अतिवीर राजेश जी जैन बँटी,राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अतिवीर राजीव जी एडवोकेट राष्ट्रीय चेयरमैन वीर नीरज जैन छवडा ,राष्ट्रीय संयोजक इंजीनियर पी के जैन ,अतिवीर निर्मल पाटनी चैयरमैन फ़ाउण्डेशन,क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरांगना अनीता जैन व क्षेत्रीय मंत्री अतिवीर महेन्द्र जी जैन की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर की 1400 से अधिक शाखाओ के अध्यक्ष/ मंत्री , क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर इष्ट मित्रों एवं समाज जन द्वारा बधाई एव शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Please follow and like us:
Pin Share