इंदौर : परम श्रद्धेय विश्व रत्न पंडित रतनलाल शास्त्री ने संलेखना धारण की पट्टाचार्य धरती के देवता आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य श्रुत संवेगी परम पूज्य मुनि आदित्य सागर , मुनि अप्रमित सागर, मुनि आराध्य सागर,मुनि सहज सागर,छुल्लक श्रेयस सागर महाराज संसघ के परम सानिध्य में सानंद चल रही है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि पंडित जी पूर्ण चेतन अवस्था में है और धर्म ध्यान में तल्लीन है। दिगंबर जैन समाज इंदौर के सभी समाज जनों से निवेदन है पंडित जी की संलेखना सानंद संपन्न हो इस हेतु अपने अपने घरो पर महामंत्र णमोकार मंत्र का निरंतर जाप करें और भावना भाएं की पंडित जी की उत्कृष्ट संलेखना चलती रहे ।
यदि आप सल्लेखनारत पंडित जी के दर्शन का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके सुबह 12:00 से 1:00 बजे के बीच में दिगंबर जैन समवशरण मंदिर कंचन बाग में अवश्य पधारे और पुण्य का अर्जन करें ।
राजेश जैन दद्दू