ग्वालियर -: भारतीय ज्योतिषीय विज्ञान परिषद, चेन्नई, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट ग्वालियर और जय गणपति ज्योतिष जनकल्याणक समिति ग्वालियर के तत्वाधान में दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन का आज शनिवार को आई आई टी टी एम के सभागार में अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन में इसमें लगभग पूरे देश से 108 ज्योतिष विद्वान पधारे।
सम्मेलन के सर्वप्रथम सत्र में ग्वालियर चैप्टर एवं अन्य चैप्टर के फैकल्टी और विशारद छात्रों ने अपनी अपनी व्याख्यान के साथ प्रस्तुति दी, जिनमें से प्रमुख श्री सुभाष शर्मा चैप्टर चेयरमैन नोएडा श्री धर्मेंद्र भारद्वाज, श्री प्रेमबंधु शुक्ला और श्रीमती आरती शर्मा, श्रीमती अनुपम ठाकुर वाली, चैप्टर श्रीमती जय लक्ष्मी साहू ग्वालियर, चैप्टर श्रीमती नीलम गोयल ग्वालियर, चैप्टर श्री निखिल जी नोएडा, चैप्टर श्री पल्लव त्रिपाठी नोएडा ने अपनी हस्त रेखा पर विशेष व्याख्यान दिए। ।
इस कार्यक्रम के पश्चात ऑल इंडिया लेवल की इकस की एनसीएस मीटिंग का आयोजन किया गया। ईसीएस चैप्टर के विभिन्न क्षेत्रों से आये राष्ट्रीय कार्यकारिणी ओर चैप्टर चेयरमैन सदस्यों का स्वागत शॉल श्रीफल से किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आई का चैप्टर चेयरमैन प्रमेन्द्र चतुर्वेदी कार्यक्रम संयोजक के के चतुर्वेदी धर्मेंद्र भारद्वाज, अलका धवन,कुणाल गडकरी आरती शर्मा जितेंद्र शर्मा कुणाल शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रदीप चतुर्वेदी नेशनल वाइस प्रेसिडेंट एंण्ड ईसीएस ने की विशेष स्थिति के रूप में श्री पदम नारायण उपाध्याय अध्यात्मिक गुरु ने सभी का मार्गदर्शन किया। वही 23 मार्च को आईआईटी टीम के ऑडिटोरियम में स्टोर टूरिज्म का प्रोग्राम प्रातः 9:30 बजे प्रारंभ होगा