इंदौर : भारत सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा आयोजित वेब ब्राउजर विकास प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित की गई जिसमें हज़ारों ग्रुप्स ने सहभागिता की इसमें म प्र इन्दौर के जैन परिवार के भव्य जैन काला इंदौर दिगम्बर जैन समाज के ( राजेश संगीता जैन काला के पुत्र) है । भव्य जैन काला
की टीम पींग में भव्य काला के साथ शुभम् कुमार सिंगरोली व उदय बंसल दिल्ली थे। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि भव्य की टीम ने विजय हुई।इस उपलब्धि पर भारत सरकार द्वारा आयोजित समारोह में केन्द्रीय केबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा पचहत्तर लाख का द्वितीय पुरस्कार चेक द्वारा भारत सरकार की और से प्रदान किया गया । भव्य जैन की इस उपलब्धि पर काला परिवार के साथ जैन समाज भी गौरवान्वित हुआ इस उपलब्धि पर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कांसल टीके वेद हंसमुख गांधी सुशील पांड्या भुपेंद्र जैन एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन सारिका जैन मंजू वेद सीमा रावत आदि ने बधाई देते हुए भव्य जैन के उज्जवल भविष्य की कामना की
राजेश जैन दद्दू