वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाले जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (DGGI) ने विदेशी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। माल एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय ने ऑनलाइन मनी गेमिंग की अवैध और अनुपालना नहीं करने वाली 357 वेबसाइट को बंद किया है। साथ ही 2400 बैंक और UPI अकाउंट भी सील करते हुए डीजीजीआई ने 126 करोड़ रुपये की निकासी पर रोक लगा दी है। खुफिया महानिदेशालय ने विदेशों से संचालित होने वाली ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के विरूद्ध कार्रवाई तेज की है। लगभग 700 विदेशी ई-गेमिंग कंपनियों की गतिविधियों की जांच चल रही है। इन कंपनियों ने फर्जी बैंक खातों और जाली दस्तावेजों के जरिये लाखों रुपये का लेन-देन किया। अवैध गेमिंग प्लैटफॉर्म्स पर शिकंजा कसते हुए, इसके अलावा, जिन बैंक खातों को जब्त किया गया है, वे सभी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खोले गए थे। वित्त मंत्रालय ने जनता को विदेशी गेमिंग प्लैटफॉर्म्स से दूर रहने की सलाह दी है. साथ ही, बॉलीवुड सितारों, क्रिकेट खिलाड़ियों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भी आगाह किया गया है कि वे इन अवैध प्लैटफॉर्म्स का प्रचार न करें, क्योंकि इससे कानूनी कार्रवाई हो सकती है।