बेसली नदी का होगा ज्वाइंट सर्वे
सिरोल रोड और पुलिया पर भी होगी चर्चा
ग्वालियर। भदावना कुंड से निकलकर शहर के मुरार क्षेत्र से गुजरते हुए गौहद बांध से जुड़ने वाली बेसली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद एक फिर तेज हो गई है। नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव इस मिशन को लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंने इस नदी के प्रोजेक्ट को लेकर तैयरियां तेज कर दी है। निगम आयुक्त ने इस संबंध में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत नदी के संयुक्त सर्वे को लेकर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक को आमंत्रित किया है। ताकि शहर से गुजरने वाली इस नदी के स्वरूप को प्राकृतिक रूप से बेहतर बनाने के साथ ही आवागमन की बाधाओं को भी दूर किया जा सके। जिससे नदी का स्वरूप लंबे समय तक बना रहे। इस प्रोजेक्ट में हुरावली-सिरोल मार्ग को शामिल कराए जाने का प्रयास भी किया जा रहा है । बता दें कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत नमामि गंगे प्रोजेक्ट में मुरार नदी को शामिल किया गया है। इस परियोजना के तहत 22.19 करोड़ रुपए की लागत से इसे पुनः नदी का परमवैभव लौटाने के लिए काम हो रहा है। लेकिन अभी इस नदी के प्रोजेक्ट को लेकर जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों के बीच एक राय नहीं बन पा रही है । इसलिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट के दल के साथ जनप्रतिनिधि और निगम आयुक्त सहित स्थानीय प्रशासन एक बार पुनः पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करेंगा और जो जरुरी बिंदु होंगे उन्हें प्रोजेक्ट में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। जानकारी मिल रही है कि अगले कुछ ही दिनों में टीम ग्वालियर आएगी और संयुक्त रूप से नदी का निरीक्षण कर प्रोजेक्ट को गति दी जाएगी। गौर करने की बात है कि हाल ही में हुई तेज बरसात के कारण इस नदी के आसपास काफी तबाही देखने को मिली साथ ही शहर को जोड़ने वाले मार्ग भी जलमग्न हो गए थे और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थी। यदि यह मार्ग इस प्रोजेक्ट से जुड़ जाता है तो हुरावली-सिरोल के बीच ऊंचा पुल बन जाएगा जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचा जा सकेगा।
अहम बिंदुओं पर होगी खास चर्चा
इस नदी पर दो चरणों में काम होना है, जिसमें पहले चरण का काम जारी है उसको गति देने के साथ- साथ दूसरे चरण के कार्यों पर चर्चा के साथ ही कुछ जरुरी बिंदुओं को शामिल करने पर भी सहमति बन सकती है। जिसमें नदी के तटों के आसपास आवादी, सीवर और गंदगी के निस्तारण से जुड़े विषयों को लेकर भी ठोस रणनीति बनाई जा सकती है।
इनका कहना
इस संबंध में निगम ने कहा कि प्रोजेक्ट को लेकर कुछ बिंदु हैं, जिनको लेकर नमामि गंगे की टीम आ रही है, हम ज्वाइंट सर्वेक्षण करेंगे, उसके बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे कार्रवाई करेंगे।
अमन वैष्णव
निगम आयुक्त