Headlines

ओवर स्पीड बीएमडबलू ने ई रिक्शा को टक्कर मारी दो की मौत

दिल्ली के पास नोएडा में एक भीषण हादसा हो गया है जिसमें एक बीएमडब्ल्यू कर ने ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं। घटना नोएडा थाना सेक्टर 24 की है।

जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे के आसपास हुई है। इस दौरान एक ई रिक्शा सिटी सेंटर से 12-22 की तरफ जा रहा था। इस दौरान एक बीएमडब्ल्यू कर तेज रफ्तार से आई और ई रिक्शा से आकर भीड़ गई। ई-रिक्शा में पांच लोगों के सवार थे, जो इस एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए थे। सभी घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने बीएमडब्लू सवार दो लोगों को हिरासत में लिया है।

Please follow and like us:
Pin Share