इटावा-नकली यूरिया बनाने वालों का भंडाफोड़ गया पुलिस द्वारा TATA कम्पनी का नकली DEF युरिया नकली TATA की बाल्टी मे भरकर सप्लाई करने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना इकदिल पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी, इसी दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि एन0एच0 19 पर अड्डा निहाल स्थित अंकित यूरिया पम्प पर नकली टाटा मोटर्स की यूरिया DEF बनाने का काम अंकित कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी अड्डा निहाल थाना इकदिल किया जा रहा है वादी टीकेश्वर नाथ झा निवासी प्रोटेक्ट आईपी इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड 1014, जेएमडी मेगा पोलिस सेक्टर 48 गुडगांव हरियाणा मै (M/S Protect IP India Pvt. Ltd. में बतौर जाँच अधिकारी कार्यरत ) ने थाना इकदिल पर सूचना दी कि थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत एक पार्टी TATA ब्राण्ड का नकली DEF यूरिया ऩकली TATA की बाल्टी में भरकर सप्लाई कर रही है । सूचना पर थाना इकदिल पुलिस टीम, वादी व उसकी टीम के साथ मौके पर पहुंची तथा टीम द्वारा जांच की गयी तो TATA DEF की DEF यूरिया की नकली भरी 248 बाल्टियां (20 लीटर की)भरी 49 बाल्टियां (10 लीटर की),खाली 189 बाल्टियां (20 लीटर की), खाली 171 बाल्टियां (10 लीटर की) (कुल 297 भरी बाल्टी व 360 खाली बाल्टी), बाल्टियों के ढक्कन 132 पीस, टाटा मोटर्स के नकली बारकोड स्टीकर के 724 पीस, टाटा यूरिया (DEF) के 02 टैंक (1000-1000 लीटर) के 1 बोलेरो मैक्स (UP75 CT5082), 1 इलेक्ट्रानिक पम्प मोटर पाइप बरामद हुई जिसकी जांच में सभी नकली पाया गया ।जिसके संबंध मे कार्यवाही करते हुये थाना इकदिल पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र रघुवीर सिंह व विमलेश कुमार उर्फ बबलू यादव पुत्र प्रभुदयाल यादव को एनएच 19 अड्डा निहाल से गिरफ्तार किया गया ।उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 08/2026 धारा 63/65 कॉपीराइट अधिनियम (संसोधित) पंजीकृत किया गया । पुलिस निरीक्षण विक्रम सिंह चौहान प्रभारी थाना इकदिल मय टीम व जांच अधिकारी मोहम्मद साहिद (प्रोटेक्ट आईपी इण्डिया प्रा0लि0)कार्यवाही की गई
नकली यूरिया सप्लाई करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

