इटावा-स्वच्छ भारत मिशन ने कूडें के प्रति घर घर अभियान चलाया जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल के निर्देशन पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ज्योति गुप्ता एवं अधिशाषी अधिकारी सतोष कुमार मिश्रा तथा डीपीएम सुनील कुमार एवं डॉ० हरीशंकर पटेल ब्राण्ड एम्बेसडर द्वारा नथ्यी लाल कुशवाह मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विशाल मिश्रा की टीम के सहयोग से नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा बार्ड कटरा फतेह महमूद खाँ निरीक्षण करते हुए वार्ड में स्वच्छ सर्वेच्छण 2025 – 26 में इटावा की सदर पलिका को प्रथम लाने के लिए डोर टू डोर जाकर कूड़ें को इधर – उधर ना फेकनें के प्रति जन जागरूकता अभियान के साथ इधर – उधर -कूड़ा डालने वालों को निर्देशित कर बताया कि यह शिकायत पुनः मिली तो चालान काटने का कार्य किया जायेगा।सफाई नायक विजय के साथ अन्य क्षेत्रों के सफाई नायक , आईईसी की टीम उपस्थित रही।
इटावा घर के कूड़े को फेकने पर कटेगा चालान

