अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

इटावा- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसादअग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेन्द्र जैन के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देशन पर मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्रीय माँगो को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी सौंपा गया गृह एवं चलकर की अनावश्यक नोटिस व्यापारियों को भेजी जा रही हैं जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है और व्यापारी का उत्पीड़न बढ़ रहा है कृपया एक कदम पारदर्शी तरीक़े से गृहकर एवं इस्तेमाल किए गए पानी का ही विल लिया जाए जीएसटी विभाग द्वारा भी कई अनावश्यक नोटिस जारी किए जा रहे हैं जिसकी आवश्यकता नहीं प्रतीत होती है कृपया इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करने की कृपा करें अंग्रेज़ के जाने के बाद भी सभी।व्यापारियों को बेईमान मिलावट खोर मानते हुए जिस प्रकारभ्रष्ट कर्मचारी अधिकारी सैंपल सर्वे छापे के नाम पर बाज़ारों में अपनी कमाई बढ़ाने में लगे रहते हैं इनके के लिए स्पष्ट निर्देश जारी हो कि बिना ज़िलाधिकारी की अनुमति के यह किसी भी दुकान पर नहीं जाएँगे
विकलांग व्यापारियों को सरकारी कार्यालयों में स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री हेतु निःशुल्क स्थान आवंटित किए जाएं
ज्ञापन देने वालों में नरेंद्र सिंह कुशवाह आलोक गुप्ता सर्वेश चौहान इकरार अहमद रजीत सिंह कुशवाह वर्षा दुवे अर्चना कुशवाह सुशीला राजावत रिचा कुशवाह पंकज कुशवाह लल्लू वारसी संजय वर्मा रिषी पोरवाल वरुण राज पूजा श्रीवास्तव सन्तोष कुमार गणेश प्रसाद अग्रवाल उमेश कुशवाह अभिषेक जैन हरि शंकर पटेल यामीन रिकू चौधरी वसीम राईन अब्दुल मन्नान हाजी गुड्डू मंसूरी डॉक्टर संतोष राठौर सत्येंद्र कुशवाह सोनू मिश्रा मुहम्मद उवैश मुस्तकीम राईन अशोक कुशवाह आकाश वर्मा इबादुर रहमान आदि व्यापारी शामिल रहे।

Please follow and like us:
Pin Share