हिमालय परिवार की बैठक हुई संपन्न-अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी

इटावा-शहर के मधुबन वाटिका में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन हिमालय परिवार की जिले की नवनियुक्त कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आयोजित की गई। जिसमें हिमालय परिवार के पदाधिकारी व सदस्यों को पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष इंजीनियर हरि किशोर तिवारी जी ने केंद्रीय स्तर पर संचालित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए सदस्यों से विचार विमर्श किया गया ।। जिसमे मुख्य बिंदु वृक्षारोपण एवं रपति वृक्षों का संरक्षण का संकल्प लेकर उन्हें संरक्षित करना। हस्ताक्षर अभियान चलाकर आम जनमानस में परिवार की गतिविधियों के प्रति जागरूक करना । ग्राम स्तर पर विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थल पर परिवार की योजनाओं के अनुसार कार्यक्रम कराए जाना । राष्ट्रीय पर्व को हर्ष उल्लास से समारोह पूर्वक आयोजित करना राष्ट्रीय चिन्ह और राष्ट्रीय ध्वज का वितरण करना । जन जागरण हेतु पदयात्रा का आयोजन करना मार्च माह में इन सभी विषयों पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में जिले के संरक्षक दिलीप मिश्रा, जिला अध्यक्ष प्रोफेसर आर के त्रिपाठी, जिला संयोजक नीरज मिश्रा, महामंत्री अवधेश चतुर्वेदी, अतुल तिवारी, उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी, के के त्रिपाठी, कुलदीप अवस्थी अमित शुक्ला, दिवारी लाल राजपूत, शिवकांत दुबे, कोषाध्यक्ष आनंद विभूषित दीक्षित, मंत्री राघवेंद्र यादव, आकाश तिवारी, विशाल तिवारी, संदीप दुबे, सर्वेश राजपूत, जयदयाल प्रजापति, जुगल किशोर राजपूत, मीडिया प्रभारी दीपक तिवारी व अन्य सदस्य बैठक में उपस्थित रहे ।

Please follow and like us:
Pin Share