इटावा में 2.33 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटे

इटावा-चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद नई मतदाता सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में इटावा जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल और अपर हर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और बीएलओ के साथ बैठक कर पूरी जानकारी साझा एसआई आर की। बैठक निष्कर्षों, घटे मतदाता आंकड़ों और आगे की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि एसआईआर से पहले बताया कि इटावा जिले में कुल 12 लाख 29 हजार 631 मतदाता दर्ज थे, जबकि नई सूची में यह संख्या घटकर 9 लाख 96 हजार 613 रह गई है। इस तरह 2 लाख 33 हजार 40 मतदाताओं के नाम सूचीहैं। प्रशासन के अनुसार यह कटौती सत्यापन के दौरान मृतक, स्थानांतरित और अपात्र पाए गए मतदाताओं के नाम हटाए जाने के कारण हुई है। नई सूची के अनुसार इटवा सदर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 59 हजार 195 मतदाता पाए गए हैं।जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 88 हजार 681 और भरथना सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 11 हजार 237 मतदाता दर्ज किए गए हैं। वहीं हटाए गए नामों की संख्या इटावा विधानसभा में 1 लाख 5 हजार 610, जसवंतनगर में 61 हजार 455 और भरथना विधानसभा क्षेत्र में 65 हजार 975 बताई गई है। बैठक में यह भी जानकारी दी गई एसआईआर कि प्रक्रिया के बाद केंद्रों की संख्या बढ़कर 1437 हो और एडीएम गई है। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपील की कि यदि किसी को मतदाता सूची से संबंधित कोई आपत्ति या दावा हो तो तय समय सीमा के भीतर उसे प्रस्तुत करें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरी की गई है।

Please follow and like us:
Pin Share