इटावा। नववर्ष से एक दिन पूर्व जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एस पी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने बुधवार को सिटी सर्किल क्षेत्र में व्यापक पैदल गश्त अभियान चलाया गया।एस पी सिटी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ यह गश्त कोतवाली से प्रारंभ होकर अस्तल चौकी, सबितगंज चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा, तिकोनिया, मुख्य बाजार क्षेत्र सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से होकर गुजरी।गश्त के दौरान व्यापारियों, दुकानदारों एवं राहगीरों से संवाद कर उनकी सुरक्षा संबंधी समस्याओं एवं सुझावों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी समस्या की सूचना तत्काल पुलिस को दें। साथ ही पुलिस-जन सहभागिता को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।युवाओं को चेतावनी दी गई नशा करके हुडदंग करने वालो पर सख्त कार्यवाही होगी इस दौरान अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया गया तथा जाम की समस्या वाले स्थानों पर पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। युवाओं को नशा एवं अपराध से दूर रहने की भी अपील की गई।पैदल गश्त में एसआई कासिम हनीफ, एसआई मुकेश कुमार, कृपाल कुमार, रामदास कुमार, ओमप्रकाश, विश्वनाथ सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कोतवाली क्षेत्र में एस पी सिटी व प्रभारी निरीक्षक ने किया पैदल गशत

