नववर्ष पर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कलेक्टर व एसपी ने नवनिर्मित सीसी रोड का किया निरीक्षण

दतिया। नववर्ष के अवसर पर मां पीतांबरा पीठ मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात व्यवस्था को लेकर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े एवं पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा ने बुधवार को राजगढ़ चौराहे पर नवनिर्मित सीसी रोड का निरीक्षण किया बुधवार को सुबह किए गए इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता, चौड़ाई और आवागमन की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर मार्गों पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह सुचारू रखी जाए, ताकि नववर्ष पर आने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने जाम की स्थिति से बचने, वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था करने तथा यातायात पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री वानखेड़े ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा प्रशासन की प्राथमिकता है।सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इस दौरान सेवड़ा चुंगी से लेकर हाईवे चुंगी तक डाली जा रही सीसी रोड को लेकर सामने आई गुणवत्ताहीन कार्य की शिकायतों को भी गंभीरता से लिया गया। कलेक्टर ने मौके पर सीसी रोड की स्थिति का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।इसके साथ ही आगामी 1 जनवरी को पीतांबरा मंदिर परिसर में संभावित भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए राजगढ़ चौराहे एवं मंदिर क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया।अधिकारियों ने दर्शनार्थियों के लिए पार्किंग, पैदल मार्ग, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे सीसी रोड निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर अब सभी की नजरें टिकी हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार बीएम आर्या, ट्रैफिक प्रभारी सपना शर्मा , राजस्व निरीक्षक मनोज श्रीवास्तव, नगर पालिका सीएमओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share